धनबाद/निरसा: सोशल मीडिया में तरुण हिंदू और स्वतंत्र विचार निरसा नाम के एकाउंट में सोमवार से एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी नेत्री के खिलाफ अभद्र और अश्लील टिप्पणी की गई है. इसके खिलाफ मंगलवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित शिकायत दर्ज करायी.
सोशल मीडिया में बीजेपी नेत्री पर अभद्र टिप्पणी, कार्यकर्ताओं ने दर्ज करायी शिकायत - Social media
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं. सभी अपने प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. इस दौरान कई लोग अभद्र टिप्पणी करने से भी नहीं चूक रहे हैं. धनबाद में बीजेपी नेत्री पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है.
बीजेपी नेत्री पर अभद्र टिप्पणी
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल सोशल मीडिया पर अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वहीं दूसरे दलों को लेकर बयानबाजी भी कर रहे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि सोशल मीडिया का जो दुरुपयोग कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा है. पुलिस उन लोगों को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी.