धनबादः जिला में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के करमागोड़ा गांव (Karamagoda Village) के 22 साल के राजेश राणा की अकाल मृत्यु हो गई. गांव के मैदान में अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल (Football) खेलते-खेलते उसे प्यास लगी, पर उसे क्या पता था कि मौत उसका इंतजार कर रही है. पानी पीने के लिए जैसे ही उसने हैंडपंप (Handpump) को छूआ, उसे बिजली का तगड़ा झटका (Electric shock) लगा और तत्काल उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, पोल से गिरने के बाद हुआ हादसा
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के करमागोड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय राजेश राणा (Rajesh Rana) शुक्रवार को गांव के मैदान में अपने दोस्तों के साथ फुटबाॅल खेल रहा था. खेलने के बाद प्यास लगने पर मैदान के पास ही स्थित हैंडपंप से पानी पीने गया. चापाकल के पास से बिजली का टूटा तार था और बारिश की वजह से उस हैंडपंप में भी करंट प्रवाहित हो रहा था. राजेश ने जैसे ही चापाकल (Handpump) छूआ उसे बिजली का तेज झटका (Electric shock) लगा, जबतक उसके साथी कुछ समझ पाते राजेश की मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर वहां पहुंचे मृतक के परिजन उसे उठाकर चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.