झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सैकड़ों ग्रामीणों ने दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी, जानिए क्यों - Local Administration

धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी (Outsourcing Company) के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन लगातार जारी है. समय-समय पर ग्रामीण नियोजन की मांग को लेकर प्रबंधन तक अपनी बात पहुंचा चुके हैं. लेकिन अब तक उनकी गुहार नहीं सुनी गई, इसको लेकर इस बार ग्रामीणों ने कंपनी को तगड़ी चेतावनी दी है. सैकड़ों ग्रामीणों ने सामूहिक आत्मदाह (mass self-immolation) की चेतावनी दी है.

in-dhanbad-villagers-warned-outsourcing-company-to-mass-self-immolation
सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी

By

Published : Jun 25, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 6:30 PM IST

धनबादः बीसीसीएल ब्लॉक-2 (BCCL Block-2) की अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी (Ambe Outsourcing Company) एक बार फिर ग्रामीणों के निशाने पर है. लगातार आंदोलन कर रहे ग्रामीण इस बार फिर से इस आउटसोर्सिंग कंपनी की मुखालफत कर रहे हैं. नियोजन की मांग (employment demand) को लेकर उन्होंने 21 जून से कंपनी का काम ठप कर दिया है. जिसकी वजह से प्रोडक्शन और ट्रांसपोर्टिंग समेत कई तरह के काम बंद हैं. इस बार ग्रामीणों ने उग्र रूप दिखाते हुए कंपनी को सीधी चेतावनी दी है.

इसे भी पढे़ं- नियोजन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर, कंपनी पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

पिछले 21 जून से बीसीसीएल ब्लॉक-2 की अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी का काम पूरी तरह से बाधित है. प्रोडक्शन, ट्रांसपोर्टिंग (production, transportation) समेत अन्य तरह का काम प्रभावित होने से कंपनी को भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. नियोजन की मांग को लेकर पिछले चार दिन से ग्रामीणों ने कंपनी का चक्का जाम कर दिया है. आश्वासन के बाद यह आंदोलन शुक्रवार को चौथे दिन समाप्त हो गया.

देखें पूरी खबर

नियोजन को लेकर सकारात्मक पहल की मांग

स्थानीय पुलिस की ओर से नियोजन के मुद्दे पर कल यानी शनिवार को एसडीएम (SDM) और आउटसोर्सिंग प्रबंधन (Outsourcing Management) के साथ वार्ता कराने का आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया गया है. हालांकि आंदोलनकारियों ने वार्ता के पूर्व चेतावनी भी दी है कि वार्ता में अगर नियोजन को लेकर सकारात्मक पहल नहीं हुई तो ग्रामीण आउटसोर्सिंग कंपनी पहुंचकर सामूहिक आत्मदाह करेंग. ग्रामीणों के आंदोलन और उनकी चेतावनी को लेकर आउटसोर्सिंग प्रबंधक असीम मुखर्जी (Outsourcing Manager Asim Mukherjee) ने बताया कि एसडीएम के साथ कंपनी के प्रबंधन और असंगठित मजदूरों (Unorganized Workers) की वार्ता के बाद नियोजन को लेकर किसी नतीजे पर बात की जाएगी.

कंपनी पर अनदेखी का आरोप

आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि कंपनी का रवैया बहुत ही खराब है. आंदोलन के तीन बीत जाने के बाद कंपनी की ओर से कोई भी पदाधिकारी हमारा हाल जानने नहीं पहुंचे. कंपनी के लोग अगर हमारी बातों को समझ पाते तो हमें इतने दिनों तक आंदोलन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती. स्थानीय प्रशासन (Local Administration) का हम सम्मान करते हैं, प्रशासन का सम्मान रखते हुए हम अभी आंदोलन को आज स्थगित कर दिए हैं, पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया है.

'परिवार के साथ कंपनी के गेट पर खुद को आग लगा लेंगे'

बाघमारा थाना प्रभारी (Baghmara Police Station In-charge) ने एसडीएम (SDM) के साथ कल यानी शनिवार को नियोजन और अन्य समस्याओं को सकारात्मक वार्ता कराने का आश्वासन दिया है. हमें प्रशासन पर भी पूरा भरोसा है, पर सकारात्मक वार्ता नहीं हुई तो हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. आंदोलनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी मजदूरों को अगर नियोजन नहीं मिला तो हम सभी पूरे परिवार के साथ आउटसोर्सिंग कंपनी के मुख्य गेट पर आत्मदाह कर लेंगे.

Last Updated : Jun 25, 2021, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details