धनबाद: कोयलांचल के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच हाल इन दिनों बेहाल है. यहां पर धनबाद के साथ-साथ पूरे झारखंड के कई अन्य जिलों से रोजाना करीब 2 हजार मरीज आते हैं. इन दिनों पीएमसीएच धनबाद में खून की कमी हो गई है. इससे कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद धनबाद एसएसपी ने पुलिस लाइन में ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का आदेश दिया है.
ईटीवी भारत की खबर का असर: धनबाद पीएमसीएच में खून की कमी पर एसएसपी ने लिया संज्ञान, ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का दिया आदेश - Dhanbad News
धनबाद पीएमसीच में खून की कमी की खबर ईटीवी भारत पर दिखाए जाने के बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन में ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का आदेश दिया है. उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वो भी अपना ब्लड डोनेट करें, जिससे कई लोगों की जान बच सकती है.
![ईटीवी भारत की खबर का असर: धनबाद पीएमसीएच में खून की कमी पर एसएसपी ने लिया संज्ञान, ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का दिया आदेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3501418-thumbnail-3x2-new.jpg)
इस कैंप में पुलिस के पदाधिकारियों के साथ ही एसएसपी भी मौजूद रहेंगे. धनबाद एसएसपी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पुलिस पदाधिकारी और जवान अपना ब्लड डोनेट करेंगे. इसके साथ ही आम लोगों से भी अपील की जाती है कि वो पुलिस लाइन में शनिवार को पहुंचे और ब्लड डोनेट करें.
धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि लोगों के मन में भ्रांतियां हैं कि खून देने से कमजोरियां होती हैं, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं होती है. जैसे कि डॉक्टर भी मानते हैं कि 3 महीने के बाद आदमी दोबारा से ब्लड डोनेट कर सकता है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है मैंने भी कई बार अपना ब्लड डोनेट किया है. रक्तदान महादान है. इससे बड़ा कोई दान नहीं होता.