झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डॉक्टर पुत्र पर हमला: IMA ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बंद करेंगे निजी अस्पताल - निचितपुर नर्सिंग होम

धनबाद में रविवार को निचीतपुर क्लीनिक के प्रसिद्ध डॉ उमाशंकर सिंह (Dr. Umashankar Singh) के बेटे चंदन सिंह उर्फ निशु पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया था. चंदन ने किसी तरह से थाना पहुंचकर अपनी जान बचाई थी. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आईएमए के एक प्रतिनिधिमंडल ने उमाशंकर सिंह और उनके बेटे से मुलाकात की. आईएमए के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

ETV Bharat
डॉक्टर के बेटे पर हमला

By

Published : Aug 9, 2021, 7:43 PM IST

धनबाद: कतरास के निचीतपुर क्लीनिक के प्रसिद्ध डॉ उमाशंकर सिंह (Dr. Umashankar Singh) के बेटे चंदन सिंह उर्फ निशु पर बीती रात जानलेवा हमला किया गया था. इस हमले में चंदन कुमार और उनकी 5 वर्षीय बच्ची आंशिक रूप से घायल भी हुए थे. वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस मामले को लेकर आईएमए के एक प्रतिनिधिमंडल ने उमाशंकर सिंह और उनके बेटे से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली, साथ ही आईएमए के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है.



इसे भी पढे़ं: डॉक्टर के बेटे पर जानलेवा हमला, थाना में छिपकर बचाई जान




निचितपुर नर्सिंग होम में आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मेजर चंदन ने कहा कि पिछली घटना पर प्रशासन कार्रवाई की होती तो दूसरी बार फिर इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं होती. घटना को लेकर आईएमए का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी संजीव कुमार से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखेंगे. आईएमए ने पुलिस से हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. आईएमए के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमलावरों की यदि तीन दिनों के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो सभी निजी अस्पताल को बंद रखा जाएगा.

देखें पूरी खबर

रविवार रात्रि चंदन के कार पर हमला


रविवार रात्रि चंदन उर्फ निशु कार से अपने घर निचितपुर लौट रहे थे. चंदन कुमार ने कार को जैसे से निचितपुर में अपने घर की गली की ओर मोड़ा वैसे ही पहले से घात लगाए बाइक सवार 2 युवकों ने रॉड से कार के शीशे पर हमला कर दिया, जिससे कार चला रहे चंदन और उसकी 5 वर्षीय बेटी घायल हो गई. चंदन कुमार सूझबूझ दिखाते हुए अपनी कार को लेकर कतरास राजगंज मार्ग से तेजी से भाग निकले. राजगंज थाना में जाकर उन्होंने शरण लिया. उन्होंने थाने से अपने परिजनों और कतरास थाना को मामले की जानकारी दी. हमला करने वाले बाइक सवार अपने अन्य 3 साथियों के साथ कार का पीछा भी किया, लेकिन चंदन तेजी से कार को भगाता रहा. राजगंज थाना से सुरक्षित डॉक्टर पुत्र को घर लाया गया था. हमला करने वाले कारु यादव का नाम ले रहे थे.

इसे भी पढे़ं: धनबाद में इलाज कराने आए JMM नेता की डॉक्टर से हुई बहस, मारपीट के बाद सड़क जाम

कुछ दिनों पहले भी डॉक्टर के साथ हुई थी नोंकझोंक

कुछ दिनों पहले निचितपुर नर्सिंग होम में जेएमएम नेता कारू यादव अपनी बहन का इलाज कराने पहुंचे थे. इस दौरान डॉक्टर के साथ नोकझोंक के बाद जमकर मारपीट की घटना हुई थी. मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जो चर्चा का विषय बना रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details