धनबाद: कतरास के निचीतपुर क्लीनिक के प्रसिद्ध डॉ उमाशंकर सिंह (Dr. Umashankar Singh) के बेटे चंदन सिंह उर्फ निशु पर बीती रात जानलेवा हमला किया गया था. इस हमले में चंदन कुमार और उनकी 5 वर्षीय बच्ची आंशिक रूप से घायल भी हुए थे. वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस मामले को लेकर आईएमए के एक प्रतिनिधिमंडल ने उमाशंकर सिंह और उनके बेटे से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली, साथ ही आईएमए के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है.
इसे भी पढे़ं: डॉक्टर के बेटे पर जानलेवा हमला, थाना में छिपकर बचाई जान
निचितपुर नर्सिंग होम में आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मेजर चंदन ने कहा कि पिछली घटना पर प्रशासन कार्रवाई की होती तो दूसरी बार फिर इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं होती. घटना को लेकर आईएमए का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी संजीव कुमार से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखेंगे. आईएमए ने पुलिस से हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. आईएमए के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमलावरों की यदि तीन दिनों के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो सभी निजी अस्पताल को बंद रखा जाएगा.
रविवार रात्रि चंदन के कार पर हमला