धनबाद: अति नक्सल प्रभावित इलाका टुंडी से सटे काशीटांड में अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. बिहार समेत अन्य राज्यों में यहां से अवैध विदेशी शराब की सप्लाई भी की जाती थी. उत्पाद विभाग की टीम की छापेमारी में यह खुलासा हुआ है.
अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री का खुलासा, नक्सल प्रभावित इलाके में चल रहा था खेल
धनबाद के टुंडी में अवैध विदेशी शराब का कारोबार चलाया जा रहा था. उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त किया.
ये भी पढ़े-बोकारो: झुमरा पहाड़ पर चलाया गया सर्च अभियान, नक्सलियों के सामान बरामद
उत्पाद विभाग के आयुक्त उमाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी मात्रा में मौके से अंग्रेजी शराब जब्त किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर काशीटांड के संजय हांसदा के घर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में कार्यरत सभी लोग मौके से फरार हो गए. उत्पाद विभाग की टीम ने यहां से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ-साथ स्प्रिट भी जब्त किया है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मैथन में स्प्रिट की एक टैंकर भी जब्त की गई थी. इस मामले को शराब की टैंकर जब्त होने वाले मामले भी जोड़कर देखा जा रहा है. उमाशंकर सिंह ने बताया कि अवैध शराब की फैक्ट्री के पीछे जितने भी सफेदपोश लोग हैं, उनकी तहकीकात की जा रही है. पुलिस वैसे सफेदपोश को भी जेल भेजने का काम करेगी.