धनबाद: निरसा के कालूबथान ओपी क्षेत्र के पिंडरा हाट पंचायत के भूरसा शहरडीह टोला के बंद सामुदायिक भवन से पुलिस ने ताला तोड़कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. कलियासोल के रहने वाले संजय नाम के अवैध शराब कारोबारी के द्वारा सामुदायिक भवन में शराब इकट्ठा कर इसकी क्षेत्र में सप्लाई की जाती थी.
सामुदायिक भवन में पुलिस को भारी मात्रा में शराब रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए निरसा थाना के पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार सिंह और कलियासोल ओपी प्रभारी रामाशीष पासवान दल-बल के साथ सामुदायिक भवन को घेर लिया. निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा और सीईओ एमएन मंसूरी को मामले की सूचना निरसा पुलिस निरीक्षक ने दी. सीओ एमएन मंसूरी की उपस्थिति में सामुदायिक भवन में लगे ताले को तोड़ा गया, जिसके बाद सामुदायिक भवन के अंदर 137 पेटी विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतलें पाई गई.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस के आरोप पर सचिन पायलट का पलटवार, 'छवि बिगाड़ने की हो रही कोशिश'
धनबाद: सामुदायिक भवन में चल रहा था गोरखधंधा, पुलिस ने भारी मात्रा में किया शराब जब्त
निरसा के कालूबथान ओपी से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सामुदायिक भवन से अवैध शराब का कारोबार होता है.
निरसा सामुदायिक भवन
पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कलियासोल के रहने वाले संजय नाम के शराब के अवैध कारोबारी के द्वारा सामुदायिक भवन में शराब इकट्ठा कर क्षेत्र में सप्लाई की जाती थी.