झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में CISF की छापेमारी में अवैध कोयला जब्त, स्थानीय पुलिस नहीं की मदद - Dhanbad news

धनबाद में सीआईएसएफ टीम ने अवैध कोयला कारोबार (Illegal Coal Business in Dhanbad) के खिलाफ छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान हजारों बोरिया अवैध कोयला जब्त किया है. हालांकि, स्थानीय पुलिस मदद करने नहीं पहुंची.

CISF in Dhanbad
धनबाद में CISF की छापेमारी में अवैध कोयला जब्त

By

Published : Oct 15, 2022, 10:03 PM IST

धनबादः जिले में अवैध कोयला का कारोबार (Illegal Coal Business in Dhanbad) धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है. धनबाद पुलिस इस अवैध कोयला कारोबार को रोकने के बदले सुरक्षा देने में लगी है. यही वजह है कि शनिवार को सीआईएसएफ की टीम छापेमारी करने पहुंची तो मदद करने सूचना के बाद भी स्थानीय पुलिस नहीं पहुंची.

यह भी पढ़ेंःनिरसा में अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी, मिनी हाइवा जब्त

सोनारडीह ओपी क्षेत्र में बीसीसीएल एरिया तीन की सीआईएसएफ टीम ने बहियारडीह बस्ती के पास अवैध कोयला की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची, जहां हजारों बोरियों अवैध कोयला मिला. सीआईएसएफ टीम ने छापेमारी की सूचना सोनारडीह ओपी की पुलिस और बरोरा थाने की पुलिस को फोन पर सूचना दी. लेकिन दोनों थानों की पुलिस छापेमारी स्थल पर नहीं पहुंची. इसके साथ ही बीसीसीएल के अधिकारी भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे.

जानकारी देते सीआईएसएफ इंस्पेक्टर

सीआईएसएफ ने बोरियों में भरे कोयले को जब्त करने के लिए हाइवा और पेलोडेर मशीन को मंगवाया. लेकिन स्थानीय लोगों ने विरोध किया. हालांकि, सीआईएसएफ की टीम ने कोयले को जब्त करने के साथ साथ कुछ बोरियां को नष्ट भी किया. मिली जानकारी के अनुसार रोहित कर्मकार नामक व्यक्ति अवैध कोयले के कारोबार में लगा है, जिन्हें पुलिस का संरक्षण मिला है.

बता दें कि अप्रैल माह में निरसा थाना क्षेत्र के इसीएल मुगमा एरिया की राजापुर कोलियरी आउटसोर्सिंग और चापापुर आउटसोर्सिंग के आसपास के इलाकों में छापेमारी की गई. निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव के नेतृत्व में पुलिस घने जंगलों में पहुंची. इस दौरान चापापुर कोलियरी के पीछे बोरियों में भरा अवैध कोयले के साथ एक स्कूटी, साइकिल और एक मिनी हाइवा जब्त किया गया. हालांकि, कोयला तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने बताया कि अवैध कोयला खनन में लगे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details