झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

IIT-ISM के छात्रों को बैकलॉग क्लियर करने का मिला मौका, डीन एकेडमिक कार्यालय ने जारी किए नियम - डीन एकेडमिक कार्यालय की ओर से रजिस्ट्रेशन के नियम जारी

आईआईटी-आईएसएम ने बैकलॉग क्लियर करने के लिए छात्रों को समर सेमेस्टर का अवसर दिया है. जिसको लेकर डीन एकेडमिक कार्यालय की ओर से रजिस्ट्रेशन के नियम जारी कर दिए गए हैं. इसमें यह स्पष्ट कर दिया गया है कि जो स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन में गलत या अधूरी जानकारी देंगे उनका रजिस्ट्रेशन फीस भी वापस नहीं होगा.

IIT-ISM gave opportunit
IIT-ISM का नया फरमान

By

Published : May 17, 2020, 11:08 AM IST

धनबादः कोयलांचल और देश के जाने-माने शिक्षण संस्थान आईआईटी-आईएसएम ने बैकलॉग क्लियर करने के लिए छात्रों को समर सेमेस्टर का अवसर दिया है. इसको लेकर डीन एकेडमिक के कार्यालय ने समर सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन के नियम जारी किए गए हैं. रजिस्ट्रेशन में गलत जानकारी देने पर फीस भी वापस नहीं होने की बात कही गई है.

बता दें कि आईआईटी-आईएसएम ने बैकलॉग क्लियर करने के लिए छात्रों को समर सेमेस्टर का अवसर दिया है. जिसको लेकर डीन एकेडमिक कार्यालय की ओर से रजिस्ट्रेशन के नियम जारी कर दिए गए हैं. इसमें यह स्पष्ट कर दिया गया है कि जो स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन में गलत या अधूरी जानकारी देंगे उनका रजिस्ट्रेशन फीस भी वापस नहीं होगा. संस्थान ने स्पष्ट किया है कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए विशेष तौर पर सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें-झारखंड में शनिवार को मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज, रांची में 103 में से 81 मरीज हुए ठीक

प्री फाइनल ईयर के छात्रों को उन्हीं कोर्स के रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा, जिसमें कम से कम 5 छात्र शामिल रहेंगे, हालांकि ऐसे छात्रों का रजिस्ट्रेशन की फीस की कटौती नहीं होगी. वहीं फाइनल ईयर के छात्रों के कोर्स में रजिस्ट्रेशन में न्यूनतम 5 छात्र की बाध्यता भी नहीं रखी गई है. जिस कोर्स में जिस छात्र का रजिस्ट्रेशन पहले से विंटर सेमेस्टर में हो चुका है, उनका रजिस्ट्रेशन भी उस कोर्स के लिए नहीं होगा. इसके अलावा उन सभी छात्र की कोर्स फीस वापस होगी, जिन कोर्सों को संस्थान अपने नियम अनुसार ऑफर नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details