झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पत्नी का कत्ल फिर आत्महत्या, जानिए वजह - धनबाद क्राइम न्यूज

धनबाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी, इसके बाद खुदकुशी कर अपनी जान दे दी. पति-पत्नी में काफी झगड़े भी होते थे, हालांकि यह घटना क्यों घटी इसकी कोई जानकारी नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

husband killed wife and committed suicide in dhanbad
टुंडी थाना

By

Published : Jun 11, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 2:24 PM IST

धनबाद: टुंडी थाना क्षेत्र में दिल को दहला देने वाली आज एक घटना सामने आई है. जहां पर थाना क्षेत्र के पूरनाडीह गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और खुद भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पूरनाडीह गांव के रहने वाले भगवान साव ने सबसे पहले टांगी से मारकर अपनी पत्नी माला देवी की हत्या कर दी, जिसके बाद उसने खुदकुशी कर ली. बीती देर रात का मामला होने के कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं हुई. सुबह परिवार के लोंगो को मामले की जानकारी होने के बाद घटना की सूचना टुंडी थाने की पुलिस को दी गई. आननफानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में ले लिया है.

भगवान साव के बेटे ने बताया कि पूर्व में भी दोनों में लड़ाई-झगड़ा होता रहता था और हमेशा वह मारने और मरने की बात किया करता था. भगवान साव किसी प्रकार का नशा भी नहीं करता था. किस कारण इस प्रकार की बड़ी घटना को उसने अंजाम दिया है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) धनबाद भेजने की तैयारी कर रही है.

Last Updated : Jun 12, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details