धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अकुरा गांव में एक विवाहिता की मौत हो गई. मौत के बाद मायकेवालों ने पति और ससुरालवालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. जबकि ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि उसकी मौत सीढ़ियों से गिरने से हुई है.
ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
दरअसल, बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अकुरा गांव के रहने वाले पारा शिक्षक श्रीनिवास महथा की शादी साल 2012 में देवघर की रहने वाली मीनू के साथ हुई थी. दान दहेज के साथ यह शादी संपन्न हुआ था. लेकिन श्रीनिवास पारा शिक्षक से स्थाई शिक्षक बने तो वह मीनू के मायकेवालों से कार की डिमांड करने लगे. परिजनों का कहना है कि डिमांड पूरा नहीं करने पर श्रीनिवास ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मीनू की गला दबाकर हत्या कर दी.