धनबाद: जिले में बेटे की चाहत में पति ने दूसरी शादी कर ली. पत्नी को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद पटना से पत्नी महिला थाना पहुंची और जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि दो बेटियों के पैदा होने पर पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था.
बेटे की चाह में पति ने रचाई दूसरी शादी, दूसरी पत्नी भी है पहले से शादीशुदा - धनबाद में बेटे के चाह में पति ने रचाई दूसरी शादी
धनबाद में बेटे की चाह में पति ने दूसरी शादी रचा ली है. इसकी सूचना मिलने के बाद पटना से पत्नी महिला थाने पहुंची और जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें-चट मंगनी-पट ब्याह! लड़की देखने गया था लड़का, शादी रचाकर लौटा घर
3 साल पहले हुई थी शादी
पटना आर ब्लॉक की रहने वाली सीमा जिसकी शादी 3 साल पहले गोल्फ ग्राउंड के पास रहने वाले राज के साथ हुई थी. शादी के बाद सीमा को दो बेटियां पैदा हुईं. वर्तमान में भी वह गर्भवती है. सीमा का कहना है कि ससुराल वालों को बेटा चाहिए था. जिस कारण ससुराल के लोग शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. कुछ दिन पहले ही पति राज ने उसे मायके भेज दिया. दो दिन पहले उसे जानकारी हुई कि पति ने माडा कॉलनी की रहने वाली एक युवती से शादी रचा ली है. जिसके बाद वह धनबाद पहुंची. पुलिस की ओर से राज और उसकी दूसरी पत्नी को भी थाना में लाया गया है. दूसरी पत्नी के पिता के मुताबिक उसकी बेटी 3 दिनों से गायब थी और मोबाइल भी स्विच ऑफ मिल रहा था. दूसरी पत्नी भी पहले से शादीशुदा है.