झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - धनबाद में आत्महत्या की खबर

धनबाद में आत्महत्या का मामला सामने आया है. पत्नी से विवाद के बाद पति ने आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

husband commit suicide after dispute with wife in dhanbad
जांच करती पुलिस

By

Published : Jan 15, 2021, 2:28 PM IST

धनबाद: पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद पति ने आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या है पूरा मामला
मृतक की पत्नी ने बताया कि गुरुवार की रात पति से मोबाइल पर उसकी बात हुई थी. बात करने के दौरान ही अचानक मोबाइल पर आवाज आना बंद हो गया. फोन काटने के बाद दोबारा कॉल लगाया गया लेकिन पति ने फोन नहीं उठाया. सुबह होने के बाद जब वह मायके से ससुराल पहुंची तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है. काफी कोशिश के बावजूद भी अंदर से दरवाजा नहीं खोला गया. स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई और दरवाजा को तोड़ा गया. जिसके बाद पति को फंदे से झूलता पाया गया.

ये भी पढ़े-4 साल की बच्ची के साथ छेड़खानी, आरोपी की जमकर हुई धुनाई, भेजा गया जेल

बताया जाता है कि चिरकुंडा थाना क्षेत्र के कुश डंगाल का रहने वाले 24 साल का जीतू साव था, जिसने आत्महत्या की. पत्नी कुछ दिन पहले ही मायके चली गई थी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details