धनबाद: जिला में स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में व्यापक सुधार करने के लिए हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (हर्ल) ने सबसे पहले कदम बढ़ाया है. हर्ल ने जिला प्रशासन को 2 करोड़ 40 लाख 77 हजार रुपये कॉरपोरेट एनवायरमेंट रिस्पांसिबिलिटी (सीईआर) के तहत जिला प्रशासन को देने का संकल्प लिया है.
धनबादः स्वास्थ्य और शिक्षा में व्यापक सुधार के लिए हर्ल ने बढ़ाया कदम, करोड़ों रुपये देने का लिया संकल्प - धनबाद में हर्ल ने बढ़ाया कदम
धनबाद में सीईआर के तहत जिला प्रशासन को करोड़ों रुपये देने का हर्ल प्रबंधन ने संकल्प लिया है. स्वास्थ्य और शिक्षा में व्यापक सुधार के लिए हर्ल ने कदम बढ़ाया और जिला प्रशासन को करोड़ों की मदद की है.
ये भी पढ़ें-गुमलाः छात्रा सहित तीन लोगों ने किया आत्महत्या का प्रयास, दो की स्थिति गंभीर
उपायुक्त ने दी जानकारी
उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि जनवरी माह में विभिन्न कंपनियों के साथ सीईआर एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए विचार विमर्श किया गया था. कंपनियों से विचार विमर्श करने के बाद हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड ने सबसे पहले आगे आकर जिला प्रशासन को 2 करोड़ 40 लाख 77 हजार रुपये देने का निर्णय लिया है.
उपायुक्त ने बताया कि इस राशि से डीएवी हाई स्कूल टसरा, मजदूर हाई स्कूल सिंदरी, अपग्रेडेड मिडल स्कूल कालीपुर को लीडर स्कूल बनाने में खर्च किया जाएगा. इसके साथ ही गौशाला सिंदरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपग्रेडेशन, बच्चियों के खेलने के लिए वालीबल कोर्ट, सिंदरी में बड़े पैमाने पर सामुदायिक वृक्षारोपण, गोल्फ ग्राउंड के पास स्थित स्टेट लाइब्रेरी का रखरखाव, 24 दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल, महिला सशक्तिकरण के लिए सिलाई मशीन और महिलाओं को प्रशिक्षण देने का भी संकल्प लिया है. धनबाद उपायुक्त ने अन्य कंपनियों से भी सीईआर से जुड़कर जिले के सर्वांगीण विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कंपनियों की ओर से सीईआर के तहत मदद मिलने के बाद जिले के सर्वांगीण विकास में काफी मदद मिलेगी.