झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: होमगार्ड जवानों ने दिया धरना, अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर होमगार्ड जवानों ने धरना दिया. इसे लेकर होमगार्ड जवानों ने अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Home Guard soldiers protest in Dhanbad
धरना पर बैठे होमगार्ड जवान

By

Published : Mar 3, 2020, 9:22 PM IST

धनबाद: जिले में होमगार्ड बहाली में हुए धांधली के विरोध में मंगलवार को होमगार्ड जवान के अभ्यर्थियों ने झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिले के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.

देखें पूरी खबर

बता दें कि साल 2017 में धनबाद में होमगार्ड बहाली में बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी. होमगार्ड बहाली के दौरान होमगार्ड के जवान ने बड़े अधिकारियों के लिए पैसे की जमकर उगाही की थी. जिसका खुलासा होमगार्ड के जवान ने गिरफ्तार होने के बाद खुद किया है. होमगार्ड अभ्यर्थियों से पैसे लेने का वीडियो भी वायरल हो चुका है. वायरल वीडियो को सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान में लेते हुए धनबाद के उपायुक्त को उचित जांच का आदेश दिया है. जिसके बाद पुलिस के अधिकारी रेस हुए और पुलिस ने वसूली कर रहे होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार भी कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, आज तक होमगार्ड जवानों की बहाली नहीं हुई है, जिससे अभ्यर्थी परेशान है.

ये भी देखें-उम्र कैद के सजायाफ्ता पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह मामले में HC में टला फैसला, 24 मार्च होगी अगली सुनावाई

होमगार्ड के जवानों ने अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जल्द से जल्द बहाली करने के बात कही. होमगार्ड जवानों ने कहा कि गिरफ्तार होमगार्ड जवानों ने जिन जिन अधिकारियों के नामों का खुलासा किया है, उन सभी अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति भी अर्जित की है, उन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज होना चाहिए और सब की जांच होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details