धनबाद: पीएमसीएच में भर्ती एक विक्षिप्त युवती से होमगार्ड के जवान के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. एसएसपी के निर्देश के बाद विधि व्यवस्था डीएसपी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. फिलहाल आरोपी होमगार्ड को अस्पताल की ड्यूटी से हटा दिया गया है.
पीएमसीएच अस्पताल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान शंकर उर्फ चमक सिंह ने एक विक्षिप्त युवती से छत पर ले जाकर दुष्कर्म किया. इस घटना के दो वीडियो सामने आये हैं. एक में पीड़ित युवती ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी है तो वहीं दूसरे में उसने होमगार्ड जवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वीडियो का खुलासा होने पर खलबली मची हुई है. इस घटना के बाद अस्पताल में तैनात आरोपी जवान को उसके पद से हटा दिया गया है. डीएसपी और सरायढेला थाना प्रभारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.
आरोपी से पुलिस ने की पूछताछ