झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शोभा की वस्तु बनी हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट, क्षेत्र के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर - निरसा धनबाद में हाईमास्ट स्ट्रीट लाइट वर्षों से खराब

धनबाद के निरसा विधानसभा क्षेत्र में लगाए गए हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट शोभा की वस्तु बन गई है. सभी चौक-चौराहे पर पिछले एक दशकों से लाइट बंद पड़े हैं. जिसकी देख रेख करने वाला कोई नहीं है.

Highmast street lights deteriorate over the years in nirsa dhanbad, Highmast street lights malfunction in nirsa, निरसा धनबाद में हाईमास्ट स्ट्रीट लाइट वर्षों से खराब, निरसा में हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट खराब
खराब पड़े स्ट्रीट लाइट

By

Published : Oct 14, 2020, 6:31 PM IST

निरसा, धनबाद: निरसा विधानसभा क्षेत्र बिजली उत्पादन का एक बहुत बड़ा केंद्र है और हर दिन यहां 800 मेगावाट का बिजली उत्पादन होता है. निरसा विधानसभा में उत्पादित बिजली को दूसरे राज्यों में भेजा जाता है. यहां चौक-चौराहे पर दर्जनों ऐसे हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट देखने को मिल जाएंगे. जो कि पिछले एक दशकों से बंद पड़े हैं. जिसकी देख रेख करने वाला कोई नहीं है. जिसके कारण क्षेत्र के हर चौक चौराहे और मुख्य सड़कों पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है.

शोभा की वस्तु बनी हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट
वर्ष 2005 में निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने निरसा विधानसभा के चौक चौराहों पर दर्जनों स्ट्रीट लाइट लगवाई थी. एक स्ट्रीट लाइट की कीमत लाखों की थी. महज कुछ वर्षों तक स्ट्रीट लाइट जली उसके बाद आज तक मात्र शोभा की वस्तु बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंजः नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 4 गिरफ्तार, एक अब भी फरार

क्षेत्र के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर
जब वर्तमान विधायक अपर्णा सेनगुप्ता से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्या को देखते हुए चौक-चौराहे पर हाई मास्ट लाइट लगवाए गए थे. लेकिन उनके चुनाव हार जाने के बाद सारे के सारे लाइट बंद हो गए. लेकिन उस वक्त के विधायक ने कभी भी पहल नहीं की. अगर पहल की होती तो सारे लाइट जलती रहती. निरसा क्षेत्र में डीवीसी, एमपीएल, बीसीसीएल, ईसीसीएल कई बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं और सबसे बड़ी बात है कि यहां की बिजली दूसरे राज्यों में भेजा जाता है. क्षेत्र के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details