निरसा, धनबाद:विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 16 दिसंबर को मतदान होना है. इसे देखते हुए जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने निरसा के एग्यारकुण्ड प्रखंड के कालीमंडा के केएफएस ग्राउंड में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान हेमंत सोरेन ने सीएम रघुवर दास पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही जेएमएम प्रत्याशी अशोक मंडल को भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील की.
सरकार बनने पर देंगे बेरोजगारी भत्ता
हेमंत सोरेन ने संबोधन के दौरान कहा कि राज्य में सरकार बनने पर डिग्रीधारी बेरोजगार युवकों को भत्ता और गरीबों को साल में 70,000 रुपए दिए जाएंगे. बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को 5000 और पीजी पास युवाओं 7000 बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की बात कही.
पीएम मोदी पर कसा तंज
हेमंत सोरेन ने कहा कि जब जिओ के ब्रांड एंबेसडर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे तो बीएसएनएल की लुटिया डूबनी तय है. यह सरकार सभी सार्वजनिक उपकरणों को कोयला, बीएसएनएल, रेलवे इत्यादि को अपने चहेते पूंजीपतियों को देकर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. भाजपा शासित राज्यों में दुष्कर्म की घटना बढ़ रही है. महिला सुरक्षा को लेकर जेएमएम नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण के एक माह के अंदर इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. जहां भी भाजपा शासित राज्य है वहां बहन, बेटियों के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हुई है.