झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CM रघुवर दास पर फिर बरसे हेमंत सोरेन, झारखंडी मुद्दों से पीछे क्यों भाग रही है BJP - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने धनबाद के निरसा में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और सीएम रघुवर दास के खिलाफ जमकर वार किया.

Hemant soren,  हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन, जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष

By

Published : Dec 10, 2019, 6:55 PM IST

निरसा, धनबाद:विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 16 दिसंबर को मतदान होना है. इसे देखते हुए जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने निरसा के एग्यारकुण्ड प्रखंड के कालीमंडा के केएफएस ग्राउंड में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान हेमंत सोरेन ने सीएम रघुवर दास पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही जेएमएम प्रत्याशी अशोक मंडल को भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील की.

देखें पूरी खबर

सरकार बनने पर देंगे बेरोजगारी भत्ता
हेमंत सोरेन ने संबोधन के दौरान कहा कि राज्य में सरकार बनने पर डिग्रीधारी बेरोजगार युवकों को भत्ता और गरीबों को साल में 70,000 रुपए दिए जाएंगे. बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को 5000 और पीजी पास युवाओं 7000 बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की बात कही.

पीएम मोदी पर कसा तंज
हेमंत सोरेन ने कहा कि जब जिओ के ब्रांड एंबेसडर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे तो बीएसएनएल की लुटिया डूबनी तय है. यह सरकार सभी सार्वजनिक उपकरणों को कोयला, बीएसएनएल, रेलवे इत्यादि को अपने चहेते पूंजीपतियों को देकर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. भाजपा शासित राज्यों में दुष्कर्म की घटना बढ़ रही है. महिला सुरक्षा को लेकर जेएमएम नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण के एक माह के अंदर इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. जहां भी भाजपा शासित राज्य है वहां बहन, बेटियों के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें-तीसरे चरण में एक पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम, दो मंत्री समेत दल बदलुओं की प्रतिष्ठा दांव पर

एनडीए कुनबे में झारखंड चुनाव के अलगाव पर वार
पूर्व सीएम ने कहा कि सत्ता का सुख गठबंधन बनाकर लिया और चुनाव में सभी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं, आजसू ,जदयू और लोजपा अलग-अलग झारखंड में चुनाव लड़ रहे हैं चुनाव के बाद यह फिर सत्ता का सुख भोगने के लिए एक हो जाएंगे. ऐसे लोगों से सावधान रहिए हमारा गठबंधन स्थाई और मजबूत है.

राज्य में भय का माहौल
हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि राज्य में भय का माहौल है. कभी बच्चा चोरी के नाम पर तो कभी गौ तस्करी के नाम पर निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है. डायन बिसाही के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या हो रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. राज्य में भय, भूख और भ्रष्टाचार का बोलबाला है.

अनुच्छेद 370 पर राम मंदिर के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है भाजपा
हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार अपनी उपलब्धियों पर नहीं अनुच्छेद 370 और राम मंदिर के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. हमें उनसे क्या लेना देना है. हम तो सीएनटी एसपीटी, वन अधिकार कानून की बात करेंगे क्या इन सवालों को लेकर हम लोगों को दूसरे प्रदेश के नेताओं से सवाल करेंगे. इन मुद्दे पर भाजपा सरकार भाग रही है और सिर्फ सांप्रदायिकता के आधार पर लोगों को बांट कर चुनाव जीतने का जतन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details