रांची/गोड्डा/धनबाद: झारखंड के विभिन्न जिलों सहित राजधानी में झमाझम बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. जहां लोगों ने खिलखिलाती धूप को देख गर्म कपड़े बक्से में रख दिए थे. वहीं मंगलवार की बारिश से बढ़ी ठंड ने लोगों को गर्म कपड़े फिर बक्से से निकलवा दिए है.
रांची में रिमझिम बारिश ने लोगों की बढ़ाई मुसीबत
अचानक हुई बारिश की वजह से राजधानी के लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण कन कनी और शीतलहर ने लोगों को फिर से ठंड कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिये हैं. अचानक बारिश से रांची के न्यूनतम तापमान में भी कमी आई है. वहीं ठंड में कनकनी भी देखी जा रही है.
राजधानीवासी मुकेश कुमार बताते हैं कि अचानक हुई बारिश की वजह से ठंड कपड़े निकालने पर गए हैं और हम यत्र तत्र फंसे हुए हैं. अचानक बारिश की वजह से हम अपने मंजिल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं, विक्रांत कुमार बताते हैं कि बिन मौसम बरसात ने बुजुर्गों और बच्चों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है क्योंकि अचानक तापमान में कमी आने के कारण कई बीमारियां होने की संभावनाएं बनी रहती है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में ऐसा मौसम अगले दो-तीन दिनों तक बना रहेगा. हालांकि आसमान में छाए बादल गुरुवार से समाप्त हो जाएंगे, लेकिन न्यूनतम तापमान में कमी अगले तीन-चार दिनों तक देखी जाएगी.