झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: आज बाबूलाल मरांडी कोर्ट में होंगे पेश - एसडीजेएम कोर्ट धनबाद

पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज धनबाद के एसडीजेएम कोर्ट में आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेश होंगे. बाबूलाल मरांडी पर पिछले लोकसभा चुनाव में धनबाद के बाघमारा इलाके के पोलो ग्राउंड में अधिक देर तक सभा करने का आरोप लगा था.

बाबूलाल मरांडी

By

Published : Apr 4, 2019, 9:48 AM IST

Updated : Apr 4, 2019, 11:48 AM IST

धनबाद: पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनबाद पहुंचे हैं. उन्हें एसडीजेएम कोर्ट में शशरीर पहुंचने का आदेश जारी हुआ था. बाबूलाल मरांडी पर पिछले लोकसभा चुनाव में धनबाद के बाघमारा इलाके के पोलो ग्राउंड में अधिक देर तक सभा करने का आरोप लगा था. जिस कारण आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था. 28 फरवरी को भी बाबूलाल मरांडी कोर्ट में उपस्थित हुए थे.

बाबूलाल मरांडी

'धाराओं का दुरुपयोग'
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड में भाजपा की दुर्गति होने वाली है. भाजपा इस बार जीरो पर आउट होगी. उन्होंने कांग्रेस की घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा को खत्म करने के सवाल पर कहा कि जिन धाराओं का दुरुपयोग होता है उसे खत्म करना चाहिए.

'धारा 353 का भी दुरुपयोग हो रहा'
उन्होंने कहा कि धारा 353 का भी दुरुपयोग हो रहा है और सरकार के खिलाफ बोलने वाले विपक्षी दलों के नेताओं पर जानबूझकर 353 की धारा लगा दी जाती है. दो-तीन साल की सजा होने के बाद वह नेता चुनाव लड़ने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे सभी कानूनों में संशोधन होना चाहिए.

'कांग्रेस जो कहती है वह करती भी है'
बाबूलाल ने कहा कि कांग्रेस की घोषणा पत्र से भाजपा डर गई है. राहुल गांधी के द्वारा सालाना 72 हजार देने की घोषणा का समर्थन करते हुए कहा कि यदि कॉरपोरेट घरानों के करोड़ों रुपये माफ किए जा सकते हैं तो गरीबों के लिए सालाना 72 हजार देने से तीन लाख 60 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे ऐसा करना संभव भी है. कांग्रेस सरकार ने कई ऐसे कानून दिए हैं जो लागू हुआ है. कांग्रेस जो कहती है वह करती भी है.

ये भी पढ़ें-रांची एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, कई विमानों को किया गया डायवर्ट

'महागठबंधन ठोक बजाकर प्रत्याशियों की घोषणा करती है'
महागठबंधन के द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा नहीं किए जाने के सवाल के जवाब में झाविमो सुप्रीमो ने कहा कि महागठबंधन ठोक-बजाकर प्रत्याशियों की घोषणा करती है. जिसके कारण कुछ देर हो रही है, लेकिन यह सिर्फ महागठबंधन में ही नहीं देखने को मिल रहा है. अगर महागठबंधन में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है तो भाजपा ने भी तीन सीटों पर अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.

Last Updated : Apr 4, 2019, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details