धनबाद: पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनबाद पहुंचे हैं. उन्हें एसडीजेएम कोर्ट में शशरीर पहुंचने का आदेश जारी हुआ था. बाबूलाल मरांडी पर पिछले लोकसभा चुनाव में धनबाद के बाघमारा इलाके के पोलो ग्राउंड में अधिक देर तक सभा करने का आरोप लगा था. जिस कारण आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था. 28 फरवरी को भी बाबूलाल मरांडी कोर्ट में उपस्थित हुए थे.
'धाराओं का दुरुपयोग'
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड में भाजपा की दुर्गति होने वाली है. भाजपा इस बार जीरो पर आउट होगी. उन्होंने कांग्रेस की घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा को खत्म करने के सवाल पर कहा कि जिन धाराओं का दुरुपयोग होता है उसे खत्म करना चाहिए.
'धारा 353 का भी दुरुपयोग हो रहा'
उन्होंने कहा कि धारा 353 का भी दुरुपयोग हो रहा है और सरकार के खिलाफ बोलने वाले विपक्षी दलों के नेताओं पर जानबूझकर 353 की धारा लगा दी जाती है. दो-तीन साल की सजा होने के बाद वह नेता चुनाव लड़ने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे सभी कानूनों में संशोधन होना चाहिए.