रांची: धनबाद में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार से पूछा है की, बताएं की यह प्रदूषण कैसे रुकेगा? इसके लिए सरकार की क्या योजनाएं हैं? अदालत ने राज्य सरकार के अलावे बीसीसीएल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी जवाब पेश करने को कहा है.
धनबाद में बढ़ते पॉल्यूशन पर हाई कोर्ट गंभीर, अदालत ने राज्य सरकार से पूछा सरकार बताएं कैसे रुकेगा प्रदूषण - pollution in Dhanbad
झारखंड के धनबाद जिले में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है. इसे रोकने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से प्रदूषण को रोकने को लेकर सवाल पूछा है. हाई कोर्ट ने बीसीसीएल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी जवाब देने को कहा है.
झारखंड हाई कोर्ट
धनबाद के ग्रामीण एकता मंच नाम की संस्था की ओर से धनबाद शहर के प्रदूषण को रोकने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है.