धनबाद: कोरोना को लेकर राज्य सरकार लगातार अपनी तैयारी कर रही है. इसी के मद्देनजर अपनी तैयारी का जायजा देते हुए झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की जा रही तैयारियों को विस्तार से बताया और कहा कि स्थित को देखते हुए धनबाद को ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में तब्दील किया जा सकता है.
मीडिया को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि अब तक राज्य में कुल 11391 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. जिसमें 10547 लोगों का सैंपल निगेटिव पाया गया है, वहीं अब तक 107 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनका इलाज राज्य के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने आगे बताया कि भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन जारी किए गए हैं. जिसमें झारखंड का रांची रेड जोन में रखा गया है, वहीं राज्य के 9 जिलों को ऑरेंज जोन में चिन्हित किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार वैसे जिले जो ऑरेंज जोन में है यदि उस जिले में 21 दिनों तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिलता है तो उसे ग्रीन जोन घोषित कर दिया जाएगा. उन्होंने धनबाद को ग्रीन जोन में घोषित करने की उम्मीद भी जताई.
स्वास्थ्य सचिव ने दी विभागीय तैयारियों की जानकारी, धनबाद के ग्रीन जोन में शामिल होने की जताई उम्मीद - दी विभागीय तैयारी की जानकारी
राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की जा रही तैयारियों को विस्तार से बताया. इस दौरान उन्होंने भारत सरकार की तरफ से जोन में बांटे जाने के नियमों की भी जानकारी दी और कहा कि अगर अभी राज्य के 9 जिले ऑरेंज जोन में हैं जिनमें धनबाद भी शामिल है औगर 21 दिनों तक कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिलता है तो धनबाद भी ग्रीन जोन में शामिल हो जाएगा.
नितिन मदन कुलकर्णी, स्वास्थ्य सचिव
ये भी पढ़ें-DDC और BDO ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण, सोशल डिस्टेंस के साथ काम करने का दिया निर्देश
स्वास्थ्य सचिव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कुल 21 कोविड हॉस्पिटल बनाए गए हैं, जहां सिर्फ कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज की व्यवस्था की गई है. जिसमें 7726 नॉन आईसीयू बेड हैं तो वहीं 489 आईसीयू बेड के इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा 206 वेंटिलेटर भी मौजूद हैं.