धनबादःटुंडी के विधायक मथुरा महतो के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. कयास यह भी लगाया जा रहा कि अगर उनके स्वास्थ्य जांच की सारी रिपोर्ट सही पाई गई तो बुधवार तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल सकती है. ये जानकारी विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने ईटीवी भारत को दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी विधायक मथुरा प्रसाद महतो से फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
बता दें कि सात जुलाई को विधायक मथुरा प्रसाद महतो के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सिर्फ राजनीतिक गलियारे में ही नहीं बल्कि अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया था. विधायक मथुरा महतो के संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें धनबाद के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उनके बेहतर स्वास्थ्य उपचार के लिए उन्हें 14 जुलाई को टाटा स्थित टीएमसीएच में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें-मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आज फिर होगा कोरोना टेस्ट, नेगेटिव रिपोर्ट आने पर दी जा सकती है छुट्टी
धनबाद से टाटा अस्पताल जाने के क्रम में मथुरा प्रसाद महतो की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें वह बाल-बाल बचे थे. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कोरोना संक्रमित के पूर्व टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो के संपर्क में आम जनता, सरकारी अफसर और अन्य क्षेत्रों के विधायक और सीएम हेमंत सोरेन भी रहे थे. जिसके बाद मुख्यमंत्री होम क्वॉरेंटाइन में चले गए थे और उन्होंने अपनी कोरोना जांच भी करायी थी लेकिन उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी.
इस दौरान वह 3 जुलाई को हेमंत सोरेन से मिले थे साथ ही बिशप डेनियल पोनराज, विधायक स्टीफन मरांडी, सांसद विजय हांसदा, विधायक लोबिन हेम्ब्रम, गोड्डा के डॉक्टर सोलोमन और धनबाद जिला के पास्टर गलेक्शन और जॉय हेम्ब्रम के साथ धर्मांतरण मुद्दे पर मथुरा महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात रांची में उनके आवास पर की थी. मथुरा महतो ने 05 जुलाई को बीसीसीएल के डीपी राव से मिलकर दोबारी रजवार बस्ती के विस्थापितों की समस्याओं को लेकर वार्ता की थी. उनके साथ झामुमो के जिला सचिव पवन महतो, जिला संगठन सचिव मदन महतो, ईश्वर मरांडी, बसंत महतो, निर्मल रजवार, सुदाम रजवार, अशोक निषाद, मनोज निषाद, राजू मल्लाह, जितेश रजवार, आजाद रजवार, अवध किशोर रजवार थे. इसके बाद जाताखूंटी में शनिचर टुडू के यहां एक शादी समारोह में भाग लिया था. वहां भी वे कई लोगों के संपर्क में आए थे.
ये भी पढ़ें-नेट और न ही नेटवर्क...कैसे हो देश के सबसे पिछड़े जिले नूंह में ऑनलाइन पढ़ाई
वहीं, विधायक मथुरा महतो धनबाद परिसदन में विनोद बिहारी महतो स्मारक इंटर काॅलेज बडबाद और राजगंज इंटर कालेज की बैठक में भी शामिल हुए थे. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल, परिषद प्रतिनिधि दिनेश सिंह, प्राचार्य कार्तिक महतो, शिक्षक प्रतिनिधि मुकेश कुमार महतो, शिक्षा सचिव एआई खान, प्राचार्य मनोज कुमार सिंह, प्राचार्य मनोज कुमार सिंह, प्रो. एनपी महतो, प्रो. आरजू, हीरा लाल महतो, सहदेव महतो, भुवनेश्वर महतो मौजूद थे.
विधायक मथुरा महतो ने 7 जुलाई को तोपचांची प्रखंड में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. तोपचांची प्रखंड के सभागार में प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. बैठक में तोपचांची बीडीओ केके बेसरा, सीओ विकास कुमार त्रिवेदी, तोपचांची पीएचसी एमओवाईसी जयंती कुमार, जगदीश चौधरी, आनंद महतो, अर्जुन रजवार, डा. लक्ष्मीकांत, मनीष कुमार, बसंत महतो थे. इस दौरान उन्होंने तोपचांची प्रखंड कार्यालय में वस्त्र का भी वितरण किया था लेकिन शाम में जैसे ही उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिससे धनबाद ही नहीं रांची तक हड़कंप मच गया था. हालांकि उनके सभी नजदीकी व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी.
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के चाहने वाले जल्द ही स्वास्थ्य जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. उन लोगों का कहना है कि मथुरा महतो मिट्टी से जुड़े हुए नेता हैं और जल्द ही ठीक होकर फिर से सबके बीच रहेंगे.