झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में हस्तशिल्प संघ ने दिया धरना, प्रदर्शनी फिर से शुरू करने की मांग

धनबाद में हस्तशिल्प संघ के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरने के माध्यम से लोगों ने हस्तशिल्प मेला प्रदर्शनी फिर से लगाए जाने की मांग है. दरअसल, एक साल प्रदर्शनी मेले में रोक के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

One day strike of Dhanbad handicrafts association
धरने पर बैठे लोग

By

Published : Jan 28, 2021, 2:16 PM IST

धनबादः हस्तशिल्प संघ के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर गुरुवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना में संघ के नेताओं ने मांग किया कि वे लोग विगत कई वर्षों से हस्तशिल्प का मेला लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं, लेकिन विगत मार्च 2020 से वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से मेला प्रदर्शनी पर लगाई गई. रोक की वजह से उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

ये भी पढ़ें-यूपी पुलिस का एक्शन, बागपत में प्रदर्शनकारी किसानों को हटाया

ऐसे में वर्तमान काल में जब स्थिति सामान्य होती दिख रही है तो उन्हें मेला प्रदर्शनी लगाने की इजाजत दी जाए, जिससे कि वह अपने परिवार का जीवन यापन कर सकें. संघ के लोगों ने बताया कि छोटे-छोटे दुकानदार इसी प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी दुकान लगाकर जीविकोपार्जन करते हैं, लेकिन विगत 1 साल से प्रदर्शनी बंद रहने की वजह से उनके समक्ष जीवन-यापन की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में डीसी के माध्यम से उन लोगों ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को एक ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने मांग किया है कि उनके परिवार की भुखमरी और बदहाली को देखते हुए मेला लगाने की अनुमति राज्य में दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details