धनबादः हस्तशिल्प संघ के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर गुरुवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना में संघ के नेताओं ने मांग किया कि वे लोग विगत कई वर्षों से हस्तशिल्प का मेला लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं, लेकिन विगत मार्च 2020 से वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से मेला प्रदर्शनी पर लगाई गई. रोक की वजह से उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
धनबाद में हस्तशिल्प संघ ने दिया धरना, प्रदर्शनी फिर से शुरू करने की मांग
धनबाद में हस्तशिल्प संघ के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरने के माध्यम से लोगों ने हस्तशिल्प मेला प्रदर्शनी फिर से लगाए जाने की मांग है. दरअसल, एक साल प्रदर्शनी मेले में रोक के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-यूपी पुलिस का एक्शन, बागपत में प्रदर्शनकारी किसानों को हटाया
ऐसे में वर्तमान काल में जब स्थिति सामान्य होती दिख रही है तो उन्हें मेला प्रदर्शनी लगाने की इजाजत दी जाए, जिससे कि वह अपने परिवार का जीवन यापन कर सकें. संघ के लोगों ने बताया कि छोटे-छोटे दुकानदार इसी प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी दुकान लगाकर जीविकोपार्जन करते हैं, लेकिन विगत 1 साल से प्रदर्शनी बंद रहने की वजह से उनके समक्ष जीवन-यापन की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में डीसी के माध्यम से उन लोगों ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को एक ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने मांग किया है कि उनके परिवार की भुखमरी और बदहाली को देखते हुए मेला लगाने की अनुमति राज्य में दी जाए.