धनबाद: अनुदान वितरण को लेकर एसएचएमएस इंटर महाविद्यालय कुमारधुबी में विधायक सह शासी निकाय अध्यक्ष अपर्णा सेनगुप्ता से सहमति लेकर कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज परिसर में मीटिंग आयोजित की थी. विधायक वहां 50 की संख्या में भाजपाइयों के साथ पहुंची. प्राचार्य कक्ष में मीटिंग आयोजित की गई थी, जहां शासी निकाय के अन्य सदस्य पहले से मौजूद थे. विधायक के प्राचार्य कक्ष में घुसते ही सभी भाजपा कार्यकर्ता सामाजिक दूरी को ताक पर रखकर बैठक में घुस गए और प्राचार्य के साथ तर्क करना शुरू कर दिया, जिसके बाद बैठक रद्द कर दिया गया.
कॉलेज प्रबंधन से बही दिखाने की मांग
कोई सचिव बनना चाह रहा था तो कोई शासी निकाय का सदस्य बनने की फिराक में था. परिषद प्रतिनिधि के समझाए जाने के बावजूद कोई समझने को तैयार नहीं था. इस बीच एक भाजपा कार्यकर्ता ने जबरन बही दिखाने की मांग की, जिसका विरोध प्राचार्य बहादुर यादव ने किया. उनका कहना था कि बही को देखने वाले अधिकारी शासी निकाय के सदस्य ही हैं. बाद में विधायक के कहने पर उक्त कार्यकर्ता को बही दिखाई गई, जिसका उन्होंने मोबाइल से फोटो खींचा.
ये भी पढ़ें-40वां जन्मदिन मना रहे माही, पढ़िए धोनी से जुड़ी 40 खास बातें
शिक्षकों की अनुदान की राशि निर्गत करने की मांग
शिक्षकों ने विधायक के सामने 2 महीने से वेतन नहीं मिलने की बात कहते हुए शासी निकाय के सदस्यों से अनुदान की राशि निर्गत करने की मांग रखी. शासी निकाय के उपस्थित अन्य सदस्य इस बात पर सहमत थे. परंतु विधायक ने बाद में देखेंगे यह कह कर बैठक से जाने लगी. इस पर कॉलेज के शिक्षक आक्रोशित हो गए और बैठक को रद्द करने पर आक्रोश व्यक्त किया. शिक्षकों ने कहा कि पदलोलुपता के कारण अनुदान पर चर्चा नहीं हुई, जबकि शासी निकाय का गठन जैक करता है न कि कालेज. वहीं, परिषद प्रतिनिधि डॉ. अजीत कुमार ने भी उपस्थित लोगों को समझाने की कोशिश की पर असफल रहे.
इधर, निरसा विधायक सह शासी निकाय अध्यक्ष अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि अध्यक्ष होने के नाते बैठक में भाग लेने आयी थी, लेकिन बहुत सारी त्रुटियां देखी गयी. यहां तक कि बही खाते की मांग की गयी तो कॉलेज प्रबंधन ने उसे भी दिखाने में अपनी असमर्थता जाहिर की और दो घंटे बाद रजिस्टर ले कर आये. इसलिए बैठक को अभी रद्द कर दिया गया है फिर से बैठक रखी जाएगी और त्रुटियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया जाएगा. चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष डब्लू बाउरी ने कहा कि कॉलेज हमेशा से विवादों में रहा है. आज भी विधायक के कहने पर यहां पहुंचे तो आज भी बहुत त्रुटि मिली है.