बाघमाराः शहर के बीसीसीएल ब्लॉक दो के जीएम धर्मेन्द्र मित्तल और डीपी प्रतिनिधि एस बेरा से जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने 39 सूत्री मांगों को लेकर वार्ता की. अपनी मांगों को लेकर 21 जनवरी को धरना देने की घोषणा की थी. जिसके बाद बीसीसीएल प्रबंधन ने वार्ता के लिए संघ पदाधिकारियों को आमंत्रित किया.
इस दौरान संयुक्त महामंत्री के साथ प्रदीप सिन्हा, गोपाल मिश्रा केंद्रीय उपाध्यक्ष हरिराम सिंह केंद्रीय कोषाध्यक्ष सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे. संघ प्रतिनिधियों ने प्रबंधन से कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन के ढुलमुल रवैया के कारण मजदूरों को परेशानी हो रही है. परियोजना में योग्य मजदूरों की नियमितीकरण और पदोन्नति नहीं किया जा रहा है. इसको तत्काल प्रबंधन करें.