धनबाद: बीसीसीएल मुख्यालय में जीएम को-आर्डिनेशन की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना इफेक्ट के कारण कार्यों पर पड़ रहा असर मुख्य मुद्दा बना रहा. बैठक के दौरान आउटसोर्सिंग कंपनियों, सप्लायर सहित अन्य के लंबित बिल के मुद्दे पर विशेष चर्चा की गई. समय पर भुगतान करने के लिए महाप्रबंधक को प्रबंधन ने पहल करने की बात कही है. बीसीसीएल के नए डीपी पीवीके आरएम राव पहली बार इस बैठक में शामिल हुए.
धनबादः BCCL मुख्यालय में हुई जीएम को-ऑर्डिनेशन की बैठक, कोरोना इफेक्ट का छाया रहा मुद्दा - बीसीसीएल कोरोना से प्रभावित
धनबाद के बीसीसीएल मुख्यालय में जीएम को-आर्डिनेशन की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना इफेक्ट के कारण कार्यों पर पड़ रहा असर मुख्य मुद्दा बना रहा. इस दौरान बीसीसीएल के नए डीपी पीवीके आरएम राव इस बैठक में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-शहीद लखिंदर मुंडा को नम आंखों से दी गयीं श्रद्धांजलि, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा पूरा गांव
बैठक के दौरान कोयले की गुणवत्ता को लेकर विशेष चर्चा की गई, जिसमें प्रबंधन की ओर से निर्देश दिया गया कि बिना क्रशिंग के कोयले का डिस्पैच न हो, सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करेंगे. कोयले की मांग घटने के कारण पहले से ही बीसीसीएल आर्थिक संकट झेल रहा है. इस परिस्थिति में कोयले की गुणवत्ता को लेकर पैसा न फंसे इस बात का विशेष ध्यान रखने की बात कही गई. इसके साथ ही कई रूटीन मामलों पर भी बैठक में चर्चा की गई. वहीं, मानसून को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया. बैठक में कहा गया कि मानसून दस्तक दे चुका है. मानसून पहुंचने के पहले एहतियातन सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाना चाहिए.