धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र के प्रतापडीह की रहनेवाली 20 वर्षीय खुमा कुमारी का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. रांची से खुमा का इलाज कराकर उसके पिता घर लौट रहे थे. रात ज्यादा होने के कारण दोनों स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही सो गए. सुबह होने पर खुमा का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला.
रांची के एक अस्पताल से चल रहा था इलाज
20 वर्षीय खुमा मानसिक बीमारी से ग्रसित थी. उसका इलाज रांची के एक अस्पताल से चल रहा था. पिता अरुण गोराई ने बताया कि वह खुमा के इलाज के लिए उसे साथ लेकर रांची गया था. रांची से लौटने के दौरान रात ज्यादा होने कारण कुमारधुबी स्टेशन के प्लेटफार्म पर सो गए. सुबह होने पर वह अपने जगह से गायब थी.
ये भी पढ़ें-IND vs SA: रांची में टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज, फैंस में उत्साह