झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में युवती ने छेड़खानी का किया विरोध तो दबंगों ने कर दी पिटाई, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई - Dhanbad News

झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र मे एक युवती से उसके पड़ोस के रहने वाले नरेश साव ने छेड़खानी की. युवती ने इसका विरोध किया तो शोहदे ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. घायल अवस्था में ही परिजन उसे जोरापोखर थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने युवती की शिकायत को अनसुना कर दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 26, 2019, 8:45 PM IST

धनबाद: झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती से छेड़खानी की गई. युवती ने छेड़खानी का विरोध किया तो शोहदों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई. पीड़ित युवती को उसकी मां थाना ले गई, जहां पहले इलाज की बात कही गई. इसके बाद युवती की मां जब उसे उप-स्वास्थ्य केंद्र चासनाला ले गई, तो वहां डॉक्टरों ने पुलिस केस की बात कहकर जाने को कहा.

बताया जा रहा है कि झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र मे एक युवती से उसके पड़ोस के रहने वाले नरेश साव ने छेड़खानी की. युवती ने इसका विरोध किया तो शोहदे ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. घायल अवस्था में ही परिजन उसे लेकर जोरापोखर थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने युवती की शिकायत को अनसुना कर दिया. इसके बाद परिजन घायल युवती को इलाज के लिए झरिया के जोरापोखर सह झरिया स्वास्थ्य केंद्र चासनाला ले गये.

वहां मौजूद चिकित्सकों ने यह कहकर इलाज नहीं किया की मामला गंभीर है. इसलिए पहले थाने से इंज्यूरी रिपोर्ट लाने को कहा गया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस के पास जाकर कहा कि डॉक्टर पुलिस इंज्यूरी रिपोर्ट के बिना इलाज नहीं कर रहे हैं. तब पुलिस ने परिजनों को रिपोर्ट दी. वहीं, युवती की गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details