झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुलिस से तंग आकर लड़की ने की आत्महत्या! आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल - बाघमारा

धनबाद के तेतुलमारी थाना अंतर्गत खास सिजुआ में एक लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

आक्रोशित लोग

By

Published : Aug 22, 2019, 11:15 PM IST

धनबाद/बाघमारा: तेतुलमारी थाना अंतर्गत खास सिजुआ में एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद स्थनीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 21 अगस्त से तेतुलमारी पुलिस किसी मामले को लेकर मृतिका के पिता से पूछताछ कर रही थी. इसी सिलसिले में गुरुवार को भी पुलिस घर में आ धमकी. जिससे आहत होकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली.

घटना के बाद आक्रोशित लोग

किशोरी ने की आत्महत्या
स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रशासन की टीम के साथ महिला पुलिस बल नहीं थी. जिससे प्रताड़ित महसूस करने के कारण लड़की ने आत्महत्या कर ली है. वहीं घटना के बाद स्थनीय लोगों में काफी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-चाकू सटाकर बैंक की महिला एजेंट से लूटे 2.10 लाख, तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

लोगों का आक्रोश
इधर, घटना की सूचना पर आए पुलिस बल को आक्रोशित लोगों ने घेर लिया. स्थानीय घटना के लिए प्रशासन पर आरोप लगाते हुए प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि घटना को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. फिलहाल पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ कहने से बच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details