धनबादः जिले में 25 वर्षीय एक युवती ने फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी. सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार के रहने वाले शेखर सूद के घर में वह कामकाज करती थी. शेखर बीसीसीएल से रिटायर्ड जीएम हैं. वह बचपन से ही शेखर के घर पर रह रहती थी.
मामले में शेखर सूद का कहना है कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. पिछले दो सालों से उसका इलाज सेंट्रल अस्पताल से चल रहा था. रविवार की उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी. उसे चाय नाश्ता देकर शेखर घर से बाहर टहलने चले गए थे. जब वो बाहर से वापस लौटे तो घर पर मौजूद अपनी बहन से उन्होंने उसके बारे में पूछा. बहन ने बताया कि अपने कमरे में सोई है.