धनबाद: जिले के भूली सी ब्लॉक में युवती का शव फंदे से लटकता मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. युवती का नाम गुंजा है. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार बीती रात खाना खाने के बाद गुंजा अपने कमरे में सोने चली गई थी. सुबह जब घर के लोग जागे तो कमरे में गुंजा को फंदे से लटका हुआ पाया. आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं परिजनों ने किसी भी प्रकार के विवाद नहीं होने की बात कही है.