झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

फेसबुक पर युवक युवती की हुई दोस्ती, बंद कमरे में हो गई खत्म! - Dhanbad News

धनबाद के बाघमारा में एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके कॉलेज के एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. युवती का कहना है कि अगर युवक ने शादी नहीं की तो वो आत्महत्या कर लेगी.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Jul 22, 2019, 11:54 AM IST

धनबाद: बाघमारा कॉलेज में पढ़ने वाले युवक युवती की फेसबुक पर दोस्ती हुई. उसके बाद दोस्ती परवान चढ़ी और दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करने लगे. आरोप है कि इस दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण किया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

बताया जा रहा है कि बाघमारा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की फेसबुक के जरिए उसके ही कॉलेज के एक लड़के से दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे दोनों में बातचीत का सिलसिला बढ़ने लगा. इसके बाद दोनों की दोस्ती बढ़ी और प्यार में तब्दील हो गई. बीते शुक्रवार को युवती कॉलेज में परीक्षा देने के बाद युवक के पास कमरे पर पहुंच गई.

आरोप है कि इस दौरान युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद जब लड़की ने शादी के लिए कहा तो युवक ने साफ इनकार कर दिया. इससे आग बबूला युवती ने शोर मचाना शुरु कर दिया. शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई और परिजनों को सूचना दी. हालांकि युवती के परिजनों ने युवती से कोई संबंध नहीं होने की बात कहकर थाने आने से साफ इनकार कर दिया. युवती की मां का कहना है कि अब मेरी बेटी से मेरा कोई संबंध नहीं रहा.

वहीं, युवती फिलहाल युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है. हालांकि आरोपी युवक शादी से इनकार कर रहा है. युवक के परिजन युवती को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन युवती का कहना है कि युवक से उसकी शादी नहीं हुई तो वो आत्महत्या कर लेगी. पुलिस फिलहाल पूरे मसले पर कुछ भी कहने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details