धनबाद: कोयलांचल धनबाद के साथ-साथ पूरे झारखंड में 2 से 4 नवंबर तक नमामि गंगे योजना के तहत गंगा उत्सव मनाया जा रहा है. जिसकी विधिवत शुरुआत सोमवार से जिले के विभिन्न इलाकों में शुरू हो गई. इसी क्रम में NEP निदेशक इंदु रानी और गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने गोविंदपुर इलाके के खुदिया नदी के तट पर इसकी विधिवत शुरुआत की.
गोविंदपुर इलाके के रतनपुर पंचायत में खुदिया नदी के तट पर अधिकारियों के द्वारा विधिवत शुरुआत की गई. सर्वप्रथम नदी किनारे साफ सफाई की गई और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. यह कार्यक्रम 2 से लेकर 4 नवंबर तक चलेगा जिसमें प्रखंड के विभिन्न इलाकों में उन सहायक नदियों की साफ- सफाई की जाएगी जो अंततः जाकर गंगा में मिल जाती है. खुदिया नदी भी बराकर नदी में जाकर मिलती है और बराकर नदी अंततः गंगा में मिलती है. इसी तरह जिले के विभिन्न इलाकों में भी नदियों की साफ-सफाई के साथ गंगा उत्सव मनाया जा रहा है.