धनबादः जिला में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यही नहीं सामूहिक दुष्कर्म के बाद भी कई दिनों तक उसे डरा-धमकाकर उसका यौन शोषण किया. जब नाबालिग गर्भवती हो गयी तो आरोपियों ने नाबालिग को उसे घर में छोड़ दिया, जिसके बाद परिजनों ने अपनी बेटी की जान बचाने के लिए उसका गर्भपात करा दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी कंठी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कंठी सिंह रूदी कपूरिया पैक्स के चेयरमैन हैं.
PACS Chairman Arrested: बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर लूटी नाबालिग की अस्मत, पैक्स चेयरमैन पिता ने की पुलिस से बचाने की कोशिश - नाबालिग लड़की से गैंगरेप
धनबाद में सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. रूदी कपूरिया पैक्स चेयरमैन कंठी सिंह मुख्य आरोपी धीरज सिंह का पिता है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ के होटल में गैंगरेप मामला: सीआईडी ने मामले का अनुसंधान किया बंद, 2009 में पटना की युवती ने किया था केस
मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला जून का है और कपूरिया ओपी क्षेत्र का है. नाबालिग लकड़ी आठवीं की छात्रा है, वो नाबालिग कुंए में पानी भरने के लिए गयी थी. इन दौरान चारो युवक उदय सिंह, विराट सिंह, विवेक सिंह और धीरज सिंह उसे उठाकर खेत में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उन लोगों ने नाबालिग को धमकाकर कई महीनों तक यौन शोषण किया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि नाबालिग के गर्भवती होने पर घबराए आरोपियों ने नाबालिग को पटना उसके माता-पिता के यहां छोड़ दिया. जिसके बाद उसकी हालत और बिगड़ गयी. इस पर नाबालिग के माता-पिता ने मजबूरन अपनी बेटी का गर्भपात कराया. जिससे ये पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आया.