धनबाद: दामोदर नदी में फर्नेस ऑयल बहने से अफरा-तफरी मच गई है. फर्नेस ऑयल के कारण पानी पूरी तरह प्रदूषित हो चुकी है. जल संयंत्र खराब न हो जाए इसलिए इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पानी सप्लाई बंद होने से लगभग 12 लाख लोगों को पानी की समस्या से जुझना पड़ सकता है.
भारी मात्रा में बहा फर्नेस ऑयल
दामोदर नदी का पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है, पानी मे भारी मात्रा में फर्नेस ऑयल बहा है. इसके मद्देनजर जामाडोबा जल संयंत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जल संयंत्र खराब न हो जाए इसलिए इसे बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही इस पानी के इस्तेमाल से लोगों को भी नुकसान हो सकता है. संभावना जताई जा रही है कि यह तेल बोकारो स्टील प्लांट से छोड़ा जा रहा है. लेकिन फिलहाल किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि यह तेल आखिर कहां से बहकर आ रहा है.