धनबाद: कार्मिक नगर स्थित बापू नगर में नगर निगम और खादी बोर्ड की ओर से सिलाई कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं के बीच मशीन का निःशुल्क वितरण किया गया. मशीन मिलने से महिलाएं काफी खुश दिखीं और इसके लिए उन्होंने नगर निगम को धन्यवाद दिया.
महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का निःशुल्क वितरण, नगर निगम और खादी बोर्ड को लाभुकों ने कहा धन्यवाद - Khadi Board Dhanbad
धनबाद में सिलाई कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं के बीच मशीन का निःशुल्क वितरण किया गया. मशीन मिलने से महिलाएं काफी खुश नजर आईं और इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें-जेल से छूटते ही टॉप कमांडर की मिली जिम्मेदारी, बिहार के रहने वाले हैं सभी माओवादी
बता दें कि प्रशिक्षण केंद्र में धनबाद महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल पहुंचे और प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को प्रमाण पत्र और मशीन सौंपा. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने भी बताया कि शहरी क्षेत्र में महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बने इसको लेकर खादी बोर्ड और नगर निगम के सहयोग से प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है. जहां फर्स्ट बैच की महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया. सिलाई मशीन के मिलने से इनके अंदर और अधिक कार्यकुशलता आएगी और आत्मनिर्भरता में वृद्धि होगी.