धनबाद: जिले में सभी 6 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. कुछ जगहों पर तकनीकी कारणों से कुछ देर बाद मतदान शुरू हुआ. हालांकि, अब सभी जगह पर मतदान चल रहा है. सुबह मतदान के लिए लोगों में कम उत्साह देखने को मिला लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों की भीड़ भी मतदान केंद्रों पर उमड़ रही है.
धनबाद में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान, लोगों में देखी जा रहा उत्साह
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. धनबाद के 6 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. भारी संख्या में लोग वोटिंग करने पहुंच रहे है और बढ़चढ कर मतदान कर रहे है.
मतदाता की राय
ये भी देखें- मासस प्रत्याशी अरुप चटर्जी ने डाला वोट, कहा- जीत के बाद युवाओं को रोजगार, विकास पहली प्राथमिकता
सिंदरी विधानसभा इलाके में 2 किलोमीटर की दूर नदी पार कर आये एक दिव्यांग ने बताया कि नदी में पुल भी नहीं है और सड़क भी नहीं है. 2 किलोमीटर पैदल चलकर आना पड़ रहा है इस कारण महिलाएं वोट देने आ भी नहीं पा रही हैं. इन सभी चीजों का समाधान होना चाहिए. वहीं कई लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम में गड़बड़ी की भी शिकायत की है.