धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के टुंडी रोड से पुलिस ने नाटकीय ढंग से चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. चारों साइबर अपराधी जामताड़ा जिले के रहने वाले हैं.
बता दें कि जामताड़ा जिले में साइबर अपराध काफी दिनों से फल फूल रहा है. वहां लगभग देश की सभी राज्यों की पुलिस जांच के लिए पहुंच चुकी है. मशहूर फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन भी झारखंड के जामताड़ा जिले के साइबर अपराधियों की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन पुलिस साइबर अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम दिख रही है.
चार साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
हालांकि, बीच-बीच में पुलिस की ओर से छापेमारी जरूर की जाती है. इसी क्रम में चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है. साइबर अपराध से जुडे चार लोगों को धनबाद साइबर टीम ने नाटकीय ढंग से योजना बनाकर पकड़ा है.