झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नाटकीय ढंग से पुलिस ने चार साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, जामताड़ा के हैं शातिर - धनबाद पुलिस ने चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया

धनबाद में चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के टुंडी रोड से पुलिस ने नाटकीय ढंग से चारों को दबोचा है. इनके पास से पुलिस ने दो बाइक, कई एटीएम कार्ड और नगद भी बरामद किया है.

four cyber criminal arrested in dhanbad, dhanbad police arrested four cyber criminal, cyber crime in dhanbad, धनबाद में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, धनबाद पुलिस ने चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया, धनबाद में साइबर अपराध
पुलिस गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Jun 16, 2020, 5:14 PM IST

धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के टुंडी रोड से पुलिस ने नाटकीय ढंग से चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. चारों साइबर अपराधी जामताड़ा जिले के रहने वाले हैं.

देखें पूरी खबर

बता दें कि जामताड़ा जिले में साइबर अपराध काफी दिनों से फल फूल रहा है. वहां लगभग देश की सभी राज्यों की पुलिस जांच के लिए पहुंच चुकी है. मशहूर फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन भी झारखंड के जामताड़ा जिले के साइबर अपराधियों की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन पुलिस साइबर अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम दिख रही है.

चार साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
हालांकि, बीच-बीच में पुलिस की ओर से छापेमारी जरूर की जाती है. इसी क्रम में चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है. साइबर अपराध से जुडे चार लोगों को धनबाद साइबर टीम ने नाटकीय ढंग से योजना बनाकर पकड़ा है.

ये भी पढ़ें-अंधविश्वास की बलि चढ़ा मासूम, सांप के काटने के बाद झाड़-फूंक कराते रहे परिजन

दो बाइक, एटीएम कार्ड और नगद बरामद

पकड़े गए अपराधियों के पास से दो बाइक, कई एटीएम कार्ड और नगद भी बरामद किया गया है. अपराधियों को साइबर थाने की पुलिस साइबर थाना लेकर आ गई है और सभी से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details