धनबाद: जिले के गोल्फ ग्राउंड में शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्तियों के वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समारोह में शिरकत करने वाले थे, लेकिन किसी कारण से वह नहीं पहुंच सके. जिसके बाद मेयर, सांसद और विधायक ने विभिन्न योजनाओं के शिलापट्ट का उद्घाटन किया और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया.
नहीं पहुंच सके सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नहीं पहुंचने पर डीसी अमित कुमार मंच से इसकी घोषणा की. फिर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, सांसद पीएन सिंह, कांग्रेस से झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह, जेएमएम से टुंडी विधायक मथुरा महतो, सिंदरी से बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो और बीसीसीएल सीएमडी मंच पर मौजूद थे. बटन दबाकर इन्होंने विभिन्न योजनाओं के लगे शिलापट्ट का उद्घाटन किया. करीब 63 करोड़ की विभिन्न योजनाओं के शिलापट्ट लगाए गए थे.