धनबाद: कोयलांचल में बीजेपी अनुसूचित मोर्चा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शनिवार को झारखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सोरेन में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो वह शीघ्र मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दें.
झारखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हेमंत में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो मुख्यमंत्री पद से दें इस्तीफा - Dhanbad news
धनबाद में बीजेपी अनुसूचित मोर्चा की ओर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई है. इस शिविर के दूसरे दिन झारखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि हेमंत सोरेन में नैतिकता बची है तो शीघ्र इस्तीफा दे दें.
यह भी पढ़ेंःजय भीम का नारा पर अमर बाउरी का सियासी कटाक्ष, ये ना व्यावहारिक है और ना ऐतिहासिक
बीजेपी नेता रविंद्र राय ने कहा है कि हेमंत सोरेन ने अपने संवैधानिक शक्तियों का दुरुपयोग किया और अपने परिवार को समृद्ध बनाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ काम किया है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का फैसला आने वाला है. ऐसे में नैतिकता के आधार पर हेमंत सोरेन को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए और आने वाले अगले चुनाव तक उन्हें सत्ता से दूर रहना चाहिए.