झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व सांसद ददई दुबे धनबाद कोर्ट में हुए पेश, निलंबित कांग्रेस विधायकों को बताया निर्दोष - Dhanbad news

Former MP Dadai Dubey गुरुवार को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में Dhanbad Court में पेश हुए. कोर्ट में पेश होने के बाद धनबाद सर्किट हाउस पहुंचे. पूर्व सांसद ने कहा कि निलंबित कांग्रेस के तीनों विधायक निर्दोष हैं.

former-mp-dadai-dubey-appeared-in-dhanbad-court
पूर्व सांसद ददई दुबे धनबाद कोर्ट में हुए पेश

By

Published : Aug 18, 2022, 8:37 PM IST

धनबादः कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद ददई दुबे (Former MP Dadai Dubey) गुरुवार को धनबाद कोर्ट (Dhanbad Court) में चुनाव आचार सहिता उल्लंघन मामले में पेश हुए. कोर्ट में पेशी के बाद पूर्व सांसद धनबाद सर्किट हाउस (Dhanbad Circuit House) पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कैश कांड में गिरफ्तार कांग्रेस के तीनों विधायक निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी कोई और है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद: कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, झरिया विधायक ने कहा- लोकतंत्र की आवाज को दबाने का काम कर रही BJP

पूर्व सांसद ने कहा कि तीनों कांग्रेस विधायकों को जानबूझ कर फंसाया गया और झूठा केस दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि झूठा केस होने की वजह से ही उन्हें जमानत मिली है. उन्होंंने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान चाहेंगे तो धनबाद लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे.

क्या कहते हैं पूर्व सांसद

बता दें कि साल 2014 में ददई दुबे उर्फ चंद्रशेखर दुबे को कांग्रेस ने टिकट नहीं दी थी. हालांकि, टीएमसी की टिकट से धनबाद लोकसभा से चुनाव लड़े थे. लेकिन चुनाव हार गए थे. मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि चुनाव आचार सहिता उलंघन दर्ज मामले में कोर्ट में पेशी थी. इसको लेकर धनबाद पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि निलंबित कांग्रेस के तीनों विधायक निर्दोष है. उन्होंने कहा कि तीनों निर्दोष थे, तभी कोलकाता हाई कोर्ट से तीनों को जमानत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details