झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह की बिगड़ी तबीयत, बुखार और सांस लेने में तकलीफ - पूर्व विधायक संजीव सिंह की खबरें

धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद झरिया के पूर्व बीजेपी विधायक संजीव सिंह की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. बता दें कि उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही है.

Former MLA Sanjeev Singh bad health condition in dhanbad jail, news of Former MLA Sanjeev Singh, news of  dhanbad jail, जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह की तबीयत हुई खराब, पूर्व विधायक संजीव सिंह की खबरें, धनबाद जेल की खबरें
पूर्व विधायक संजीव सिंह

By

Published : Aug 11, 2020, 10:04 PM IST

धनबाद: कांग्रेस नेता सह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद झरिया के पूर्व बीजेपी विधायक संजीव सिंह की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. पिछले 3 दिनों से उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. जेल प्रशासन के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.

बेहतर इलाज के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी जाएगी
संजीव सिंह के अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल प्रशासन उनका देखभाल कर रहे हैं. डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि संजीव सिंह की बेहतर इलाज के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी जाएगी. बुधवार को कोर्ट बंद है, गुरुवार को कोर्ट खुलने के बाद संजीव सिंह की बेहतर इलाज जेल के बाहर के अस्पताल में किया जा सके, इसके लिए अर्जी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-कोरोना वॉरियर्स जिस लगन और निष्ठा से सेवा कर रहे हैं, वह अद्भुत है: सीएम

जेल अधीक्षक ने फोन नहीं रिसीव किया
हालांकि, जेल अधीक्षक से इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details