धनबादः झारखंड में नगर निगम चुनाव की अधिसूचना कभी-भी जारी हो सकती है. चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पार्टियों की हलचल तेज हो गई है. सोमवार को जिला परिषदन में तृणमूल कांग्रेस का मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पूर्व मिस इंटरनेशनल मनीषा चक्रवर्ती टीएमसी में शामिल हुई हैं, आगामी 17 सितंबर को केंद्रीय नेतृत्व उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी जाएगी.
TMC में शामिल हुईं पूर्व मिस इंटरनेशनल मनीषा चक्रवर्ती, निगम चुनाव के मद्देनजर संगठन की मजबूती पर जोर - Former Miss International
झारखंड में निगम चुनाव को लेकर अधिसूचना कभी-भी जारी हो सकती है. इसको लेकर सियासी दलों ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पूर्व मिस इंटरनेशनल मनीषा चक्रवर्ती टीएमसी में शामिल हुई हैं. धनबाद निगम चुनाव को लेकर संगठन की मजबूती पर जोर दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-भाजपा विधायक सौमेन रॉय ने टीएमसी का दामन थामा
इस मिलन समारोह में पार्टी के पूर्व सांसद सह प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रसेन, पूर्व राज्य सभा सांसद सह तृणमूल ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जामुदा समेत पार्टी के गणमान्य पदाधिकारी शामिल हुए. पार्टी के प्रदेश महासचिव बंटी इराकी अन्य कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान मिस इंटरनेशनल रह चुकीं मनीषा चक्रवर्ती के साथ कई लोग टीएमसी में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मनीषा चक्रवर्ती एक बड़ी ही नामी चेहरा है. इसलिए नियम के साथ उनका केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी.