झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में कोरोना से पहली मौत, डीसी ने की पुष्टि - धनबाद में कोरोना से महिला की मौत

धनबाद में कोरोना से हुई पहली मौत से जिले में हड़कंप मच गया है. इसकी पुष्टि डीसी अमित कुमार ने की है. दरअसल, कोरोना से एक महिला की मौत हो गई जो कई दिनों से बीमार चल रही थी.

First death from Corona in Dhanbad
धनबाद में कोरोना से पहली मौत

By

Published : Jul 6, 2020, 9:39 AM IST

धनबाद: कोयलांचल में भी लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. वहीं, धनबाद के लिए एक बुरी खबर यह है कि जिले में कोरोना से पहली मौत भी हो गई है. कोरोना से एक महिला की मौत हुई है. इसकी पुष्टि डीसी अमित कुमार ने की है. दो बार कोरोना जांच किए जाने के पश्चात कोरोना मौत की पुष्टि की गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में रविवार को कोरोना के पाए गए 53 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 2807

बता दें कि आजाद नगर के भूली इलाके की रहने वाली एक महिला की तबीयत बीते कई दिनों से खराब थी. उसे कोरोना का डर सता रहा था, जिसके बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की. परिजनों ने उसे आनन-फानन में पीएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी, लेकिन शव को कोरोना जांच के लिए रोक लिया गया. जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details