झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में अपराधी बेखौफ, गोलीबारी की वरादात को दिया अंजाम - शालीमार पुरनाडीह बस्ती

धनबाद में अपराधी बेखौफ है और धड़ल्ले से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के शालीमार पुरनाडीह बस्ती में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

Firing incident in Dhanbad
धनबाद में अपराधी बेखौफ

By

Published : Apr 12, 2022, 6:55 PM IST

धनबादःजिले में अपराधी अपराधी बेखौफ हैं. वे लगातार वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है. जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के शालीमार पुरनाडीह बस्ती के भूली क्वार्टर के रहने वाले दीपक सेन के घर पर सोमवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से वहां से फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में महिला का बैग लेकर बदमाश फरार, पर्स में थे 45 हजार रुपए

मंगलवार की सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि तीन खोखा बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि अज्ञात अपराधियों को खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित दीपक सेन ने बताया कि सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे फायरिंग की आवाज सुनाई दी. उन्होंने गौर किया तो पता चला कि उनके घर पर ही फायरिंग की जा रही है. फायरिंग के दौरान एक गोली मेन गेट को चीरते हुए फ्रिज में लगी. इसके बाद वे डर से कांपने लगे. उन्होंने कहा कि पांच राउंड गोली चली. उन्होंने शंक जाहिर करते हुए कहा कि बेटे का किसी से विवाद चल रहा है. हो सकता है कि उन्हीं लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया हो.

जानकारी देते पीड़ित

शालीमार पुरनाडीह बस्ती के लोगों ने बताया कि जोड़ापोखर थाने में तैनात पुलिस से क्षेत्र में अपराध कंट्रोल नहीं कर पा रही है. कुछ दिनों पहले ही रेलवे ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने अब तक किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस जब अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है तो उनका दुस्साहस और बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details