झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: कापासारा आउटसोर्सिंग में जीएम के बॉडीगार्ड ने चलाई गोली, एक महिला घायल

धनबाद के निरसा इलाके के कापासारा आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन कर रहे लोगों पर जीएम के बॉडीगार्ड ने गोली चलाई. जिससे एक महलिा घायल हो गई. लोगों ने कार्रवाई की मांग की है और इस घटना को राजनीति से प्रेरित बताया है.

firing
विरोध करते ग्रामीण

By

Published : Nov 9, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 5:01 PM IST

धनबाद: जिले के निरसा इलाके के कापासारा आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन कर रहे लोगों पर जीएम के बॉडीगार्ड ने गोली चलाई है. जिससे एक महिला घायल हो गई है, ऐसा आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है. फिलहाल घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जहां घायल का इलाज जारी है वहीं क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

देखें पूरी खबर

ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत कापासारा आउटसोर्सिंग में ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक बीसी सिंह के बॉडीगार्ड द्वारा गोली चलाने से सियालकनाली की एक महिला के हाथो में गोली लगने से वो घायल हो गयी. महाप्रबंधक के पास हुई इस कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने सिक्यूरिटी वैन का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके बाद ग्रामीण महाप्रबंधक का विरोध करते हुए कापासारा सड़क को जाम कर धरने पर बैठ गए. घटना की सूचना मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए निरसा, गलफरबाड़ी और कुमारधुबी पुलिस सहित ईसीएल सुरक्षा गार्ड टीम और सीआईएसएफ टीम पहुंच चुकी है. कापासारा पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ महिलाएं सुबह कोलियरी में घरेलू उपयोग के लिए कोयला चुनने गयी थी. इसी दौरान जीएम के पहुंचते ही बॉडीगार्ड से हवाई फायरिंग करा दी. जिसमें एक महिला घायल हो गयी. ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि सियारकनाली के ग्रामीण रविवार को सांसद पीएन सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली है. उसी से क्षुब्ध महाप्रबंधक ने ग्रामीणों पर गोली चलाकर डराने का काम कर रहे हैं. हमलोग अब कापासारा से उस समय तक नहीं हटेंगे जब तक महाप्रबंधक बीसी सिंह का यहां से तबादला नहीं हो जाता.

ये भी पढ़ें-बंगाल-झारखंड बॉर्डर पर वाहन जांच अभियान, आर्म्स और मादक पदार्थ पर पुलिस की नजर


वहीं जीएम का कहना है कि सोमवार की सुबह हम कापासारा आउटसोर्सिंग में चेकिंग के लिए गए थे. उसी दौरान कुछ लोगों ने मुझे घेरकर मुझपर हमला कर दिया. मुझे बचाव में हवाई फायरिंग करनी पड़ी. मेरी सुरक्षा टीम का वाहन भी उन लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. ग्रामीणों द्वारा जो आरोप लगाया गया है वह गलत है. वहीं इस पूरे मामले में घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस ने बताया है कि महाप्रबंधक के अनुसार उन पर हमला किया गया जिसके जवाब में हवाई फायरिंग की गई. वहीं ग्रामीण एक महिला को गोली लगने की बात भी कह रहे हैं फिलहाल घायल को इलाज के लिए भेजा गया है.चिकित्सा रिपोर्ट आने के बाद ही मामले मैं कुछ कहा जा सकता है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है, आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Nov 9, 2020, 5:01 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details