धनबाद/बाघमारा: जिले के बीसीसीएल एरिया पांच के तेतूलमारी कोलयरी में वर्चस्व को लेकर गोली बम चले. पिछले कुछ माह से असंगठित मजदूरों और विधायक ढुल्लू महतो के बीच टशन चलता आ रहा है. लोगों का कहना है कि ढुल्लू महतो अन्य कोलयरी की तरह अपना वर्चस्व यहां चलाना चाहते हैं लेकिन असंगठित मजदूर ऐसा होने नहीं दे रहे हैं.
बम के धमाकों से थर्राया धनबाद का तेतुलमारी कोलियरी, वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी - झारखंड समाचार
धनबाद के तेतुलमारी कोलियरी में वर्चस्व के लेकर एक बार फिर से फायरिंग और बमबारी की गई है. घटना के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
गुरुवार को कोलयरी के पास टाइगर समर्थकों ने हवाई फायरिंग और बमबाजी की जिससे पूरा इलाका सहम गया. हालांकि पुलिस के आने पर हुड़दंग करने वाले भाग निकले. वहीं, एक संदिग्ध पुलिस के हाथ चढ़ गया, फिलहाल पकड़े गए संदिग्ध की कोई जानकारी पुलिस नहीं दे रही.गुरुवार को सात से दस राउंड गोली चलने की सूचना है. वहीं, पकड़े गए संदिग्ध के पास से दो बम एक खोखा बरामद हुआ है.पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.
Last Updated : Jun 6, 2019, 3:41 PM IST