झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दो गुटों के बीच पत्थरबाजी के बाद फायरिंग, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका, स्थिति तनावपूर्ण - बाघमारा में मधुबन थाना क्षेत्र

धनबाद के बाघमारा में दो गुटों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी के बाद फायरिंग (Firing after stone pelting between two groups) की बात कही जा रही है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात है.

Firing after stone pelting between two group
Firing after stone pelting between two group

By

Published : Aug 5, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 8:02 PM IST

धनबाद:बाघमारा में मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी में आपसी विवाद में दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट और पत्थरबाजी हुई है (Firing after stone pelting between two groups). इसके साथ ही करीब सात राउंड फायरिंग की भी बात कही जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. बाघमारा मधुबन, बाघमारा, महूदा, सहित कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. दोनों गुटों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

देखें वीडियो

मौके पर पहुंची ग्रामीण एसपी रिष्मा रामेशन ने बताया कि एक बच्चे की अपहरण होने की सूचना पर यह विवाद इतना बढ़ है. जिस व्यक्ति पर अपहरण करने का संदेह था वह व्यक्ति पुलिस हिरासत में है. घटना को लेकर अनुसंधान चल रहा है. अनुसंधान के क्रम में जिन लोगों के नाम सामने आएंगे उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी में भी घटना को लेकर कई तथ्य पाए गए हैं. इसके अलावा गोली चलने जैसी घटना से ग्रामीण एसपी ने इनकार किया है.

रिष्मा रामेशन, ग्रामीण एसपी

इसके अलावा दोनों गुटों को शांत करने के लिए बातचीत की गई है. दोनों गुटों के बड़े बुजुर्गों और बुद्धिजीवी लोगों ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. ग्रामीण एसपी ने कहा कि एक दिन बाद यहां फिर से एक बार शांति समिति की बैठक रखी जाएगी.

Last Updated : Aug 5, 2022, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details