झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: ट्रांसफार्मर में लगी आग से मची अफरा तफरी, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

धनबाद के जमुआ न्यू कॉलोनी में बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

ट्रांसफार्मर में लगी आग

By

Published : Sep 21, 2019, 9:12 AM IST

धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा जमुआ न्यू कॉलोनी में बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण ट्रांसफार्मर पूरा धू-धूकर जलने लगा जिससे स्थानीय लोग काफी डर गए. लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. जिसके बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार, जिस ट्रांसफार्मर में आग लगी थी ठीक उसी के बगल में कुछ घर भी थे, जिससे लोग काफी डर गए. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले आग की चिंगारी को उठते हुए देखा और देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ने लगी. तत्काल इसकी सूचना दमकल की टीम को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद बरवाअड्डा थाने की पुलिस को भी सूचना दी गई.

ये भी देखें- अस्पताल से डॉक्टर गायब, नहीं हो सका घायल का इलाज, कर्मी ने जैसे-तैसे की मरहम-पट्टी


वहीं, स्थानीय बिजली कर्मी ने पहुंचकर आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लिया और कहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर में आग लगी थी. उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल चुका है. आग लगने के बाद पूरे इलाके की बिजली चली गई है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details